बिज़नेस
Posted at: Jul 28 2024 8:39PM
नई दिल्ली। भारतीय बाजारों पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का भरोसा कायम है और उनकी ओर से लगातार निवेश किया जा रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एफपीआई ने जुलाई महीने में अब तक शेयर बाजारों में 33,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया है. इससे पिछले महीने यानी जून 2024 में इन निवेशकों ने जमकर निवेश किया था, जबकि मई महीने में इनकी बेरुखी देखने को मिली थी और जमकर निकासी की गई थी.
भारत के लिए विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार गुड न्यूज आ रही है और उनका भारतीय बाजारों में निवेश बढ़ता जा रहा है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी निवेशकों या FPI ने जुलाई महीने में अब तक (26 जुलाई 2024) 33,688 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है. देश में पॉलिसी रिफॉर्म्स की उम्मीद से लेकर कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजों ने विदेशी निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर डाला है और ये उनके द्वारा किए जा रहे निवेश में बढ़ोतरी के रूप में दिखाई दे रहा है.