Tuesday, 03 December, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

Citroen की नयी धांसू कार भारतीय बाजार में 9 अगस्त को होगी लॉन्च, कमाल के फीचर्स और शानदार डिज़ाइन से है लैस

Posted at: Aug 7 2024 6:17PM
thumb

नई दिल्ली। Citroen भारतीय बाजार में Basalt Coupe SUV लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Citroen Basalt स्टेलेंटिस ब्रांड के तहत फ्रांसीसी ऑटो निर्माता का पांचवा मॉडल होने वाली है। इसे आधिकारिक तौर पर इस शुक्रवार, 9 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। बेसाल्ट एक कूप एसयूवी है, जिसमें अलग बॉडी प्रोफाइल और एक्सटीरियर डिजाइन लैंग्वेज है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Tata Curvv ICE से होने वाला है।

फीचर्स और इंटीरियर

सिट्रोन बेसाल्ट में 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 7 इंच का ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के लिए वायरलेस सपोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड और ऑटो-फोल्डिंग ORVMs जैसे कुछ प्रमुख केबिन फीचर हैं। इसके पिछले हिस्से में लगभग 470 लीटर का कार्गो एरिया है, जबकि सामने की तरफ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स हैं।

इंजन और माइलेज

सिट्रोएन बेसाल्ट दो पेट्रोल मोटर और मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के बीच विकल्प के साथ आएगी। इस एसयूवी में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। ये लगभग 81 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा। अधिक शक्तिशाली बेसाल्ट में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट है, जिसे ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। साथ ही इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन स्टिक भी होगी। टर्बो बेसाल्ट ट्रांसमिशन के आधार पर लगभग 108 बीएचपी और 190Nm/205 Nm का टॉर्क प्रदान करती है। उम्मीद है कि यह 18 किमी/लीटर से 20 किमी/लीटर के बीच की फ्यूल इकोनॉमी देगी।