Wednesday, 15 January, 2025
dabang dunia

खेल

गेंदबाज ने बदले हाथ, लेकिन नहीं रुका बल्लेबाज, 1 ओवर में 6 छक्के जड़ मचाई सनसनी

Posted at: Aug 31 2024 5:45PM
thumb

IPL 2025 के ऑक्शन से पहले सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश में लगे हैं ताकि ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार मिल सके। यही वजह है कि हर खिलाड़ी मैदान पर इस समय अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश में लगा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेली जा रही दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस लीग में 31 अगस्त को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें एक बल्लेबाज ने एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने का ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने नॉर्थ दिल्ली के मनन भारद्वाज के खिलाफ ये कमाल किया। प्रियांश अब रवि शास्त्री और युवराज सिंह के बाद एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं।

उन्होंने मैच के 12वें ओवर में गियर बदलते हुए मनन के एक ओवर में 6 छक्के जड़ सनसनी मचा दी। इस ओवर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने न केवल एक ओवर में लगातार 6 छक्के ठोके बल्कि 50 गेंदों पर 120 रनों की तूफानी पारी खेल डाली। उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी में 10 चौके और इतने ही छक्के जड़े।

प्रियांश के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स यानी LSG के बल्लेबाज आयुष बडोनी ने भी धमाकेदार शतक जड़ा। बड़ोनी ने 55 गेंदों पर 8 चौके और 19 छक्कों की मदद से 165 रनों की पारी खेली। इस तरह साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम महज 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 308 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। प्रियांश और आयुष के बीच दूसरे विकेट के लिए 286 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। 

प्रियांश ने पारी के 15वें ओवर में अपना शतक पूरा किया, जो इस सीजन का उनका दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ मैच में 55 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए थे। उनके साथी आयुष बदोनी ने भी उसी मैच में शतक बनाया था। अभी तक, प्रियांश डीपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बल्ले से 8 पारियों में 576 रन इस सीजन में आ चुके हैं।