Monday, 09 September, 2024
dabang dunia

समाचार

अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग,2 पायलट समेत तीन क्रू मेंबर लापता

Posted at: Sep 3 2024 12:33PM
thumb

अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद से दो पायलट समेत तीन क्रू मेंबर लापता हैं। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान ये क्रैश हो गया। जिसका मलबा बरामद कर लिया गया है। फिलहाल लापता दो पायलट और एक अन्य क्रू मेंबर की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, गुजरात में पोरबंदर तट से दूर अरब सागर में सोमवार देर रात बचाव अभियान के दौरान एक हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

इस हेलीकॉप्टर पर दो पायलट समेत चार एयरक्रू सवार थे, लैंडिंग के बाद से दोनों पायलट लापता बताए जा रहे हैं। जबकि एक गोताखोर मिल गया है। समुद्र से मिले गोताखोर की हालत स्थिर बताई जा रही है। भारतीय तटरक्षक बल के मुताबिक, ये घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर निकासी के लिए जहाज के पास आ रहा था। तटरक्षक बल ने चार जहाजों और दो विमानों को सर्च ऑपरेशन में लगाया है।

बताया जा रहा है कि तटरक्षक बल के इस उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) ने हाल ही में गुजरात में आए चक्रवात के दौरान 67 लोगों की जान बचाई थी। बताया जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर पोरबंदर से लगभग 45 किलोमीटर दूर भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला पर गंभीर रूप से घायल चालक दल की चिकित्सा निकासी के लिए सोमवार देर रात करीब 11 बजे ये हेलीकॉप्टर पहुंचा था।

बता दें कि गुजरात में पिछले दोनों भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई थी। भारी बारिश के चलते राज्य के कई जिलों में बाढ़ आ गई थी। जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने के लिए वायुसेना ने हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जबकि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमों को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया था। बाढ़ के चलते हजारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। जबकि कई हजार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।