प्रदेश
Posted at: Sep 7 2024 12:52PM
मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार को बड़ा रेल हादसा सामने आया। जबलपुर के करीब सोमनाथ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। घटनास्थल पर रेलवे के कई अधिकारी पहुंच चुके हैं। बचाव कार्य जारी है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है। रेलवे के अनुसार, ट्रेन के दो डिब्बे जो शुरू में लगे थे वो डिरेल हुए हैं। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और अपने घर की तरफ रवाना हो गए।
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव के अनुसार, "ट्रेन इंदौर से आ रही थी। जब यह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर जा रही थी, तभी ट्रेन धीमी गति से चलने लगी। इसके 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। यह घटना सुबह करीब 5।50 बजे की है। यह हादसा प्लेटफॉर्म से करीब 200 मीटर की दूरी पर हुआ।"
एक यात्री के अनुसार, वह कोच पर आराम कर रहे थे। तभी कुछ देर बाद तेज झटके लगे। ऐसा लगा जैसे बहुत तेज ब्रेक लगा हो। मगर जब तक कुछ समझ में आता तब तक ट्रेन खड़ी हो गई थी। कुछ देर के लिए ऐसा लगा जैसे कोई बड़ा हादसा हो गया। इसके बाद ट्रेन काफी देर तक आउटर पर खड़ी रही। कुछ देर बाद जब कोच से उतरकर बाहर आया तो पता चला कि दो एसी कोच के डिब्बे पटरी से उतरे गए थे।