Wednesday, 15 January, 2025
dabang dunia

प्रदेश

एएसपी के बंगले पर चली गोली, गनमैन कर रहा था पिस्टल की सफाई, अचानक दबा ट्रिगर, ड्राइवर घायल

Posted at: Sep 7 2024 3:17PM
thumb

गुना गुना में एएसपी का ड्राइवर बंदूक की गोली से घायल हो गया। ड्राइवर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। गोली ड्राइवर के बायें पैर में घुटने के नीचे लगी है। ड्राइवर के पैर में फ्रैक्चर भी बताया जा रहा है। एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल ड्राइवर का हाल-चाल जाना।

जानकारी के अनुसार, एडिशनल एसपी मान सिंह ठाकुर के बंगले पर गनमैन संतोष रघुवंशी शनिवार सुबह पिस्तौल की सफाई कर रहे थे। पिस्तौल को चेक करने के बाद उन्होंने उसमें मैगजीन लोड कर दी। इसी दौरान अचानक पिस्तौल से फायर हो गया।

पिस्तौल से निकली गोली सामने बैठे एएसपी के ड्राइवर महेश धाकड़ पुत्र अमित लाल निवासी पुलिस लाइन कैंट के पैर में घुटने के नीचे जा लगी। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। महेश को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां फिलहाल उनका उपचार किया जा रहा है। उनके पैर में फ्रेक्चर हुआ है।