Wednesday, 23 October, 2024
dabang dunia

समाचार

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में हुए भर्ती, एंजियोप्लास्टी की हुई सर्जरी

Posted at: Oct 14 2024 3:06PM
thumb

शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के रिलायंस अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे भी मौजूद रहीं। सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे की एंजियोप्लास्टी की गई है। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे अभी एक दिन और अस्पताल में रह सकते हैं। मंगलवार शाम या परसों उनको डिस्चार्ज किया जा सकता है। एंजियोप्लास्टी के बाद उद्धव ठाकरे की तबीयत अच्छी बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है। उद्धव ठाकरे जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटेंगे। ऐसे में उनके समर्थकों का कहना है कि इलाज के बाद महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे।

बता दें कि इसके पहले भी साल 2014 में लीलावती अस्पताल में उद्धव ठाकरे को एडमिट किया गया था। जहां उद्धव ठाकरे की एंजियोप्लास्टी की गई थी। जब डॉक्टरों ने उनके हार्ट की तीन मुख्य धमनियों में रुकावटों को दूर करने के लिए 8 स्टेंट डाले थे।