Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

कोरोना से निपटने के लिए एमजी मोटर देगी 2 करोड़ रूपए

Posted at: Mar 25 2020 6:23PM
thumb

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने कोरोना वायरस से निपटने में मदद के उद्देश्य से स्वास्थ्य कर्मियों और समाज के गरीब तबकों के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए गुरुग्राम और कंपनी के विनिर्माण स्थल गुजरात के हलोल के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थाओं को 2 करोड़ रुपए दान देने की घोषणा की है।
कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि कंपनी 1 करोड़ रुपए प्रत्यक्ष रूप से दान करेगी, वहीं कंपनी के कर्मचारियों ने कुल 1 करोड़ रुपए दान करने की शपथ ली है। इस योगदान में ग्लव्स, मास्क, वेंटिलेटर, मेडिसिन और बेड आदि शामिल होंगे। गुरुग्राम और हलोल (वडोदरा) के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थाओं की जरूरतों के अनुसार मदद मुहैया कराई जाएगी। डीलरशिप और वर्कशॉप स्टाफ के बेहतर स्वास्थ्य की प्रतिबद्धता के तौर पर कंपनी डीलरों को देशभर के सभी 5000 कर्मचारियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस करवाने की सलाह दे रही है।