Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

TVS अपाचे RTR 160 और RTR 180 फिर हो गई महंगी, यहां जानें नए दाम

Posted at: Apr 17 2021 7:17PM
thumb

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में अपनी पॉप्युलर बाइक्स Apache RTR 160 और RTR 180 की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी कर दी है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब अपाचे RTR 160 की शुरुआती कीमत 1,03,365 रुपये (ड्रम ब्रेक बेस वेरिएंट) हो गई है। पहले इस वेरिएंट की कीमत 1,02,070 रुपये थी। इसी प्रकार बाइक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,06,365 रुपये हो गई है, जो पहले 1,05,070 रुपये थी। 

Apache RTR 180 की नई कीमत

वहीं 180 सीसी वाली अपाचे RTR 180 की बात करें तो यह बाइक सिर्फ एक ही वेरिएंट में आती है। कीमत में हुए बदलाव के बाद अब इसके प्राइस 1,09,565 रुपये हो गए हैं। पहले इस बाइक की कीमत 1,08,270 रुपये हुआ करती थी। बता दें कि ये सभी कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं। देखा जाए तो दोनों बाइक्स के दाम 1,295 रुपये तक बढ़ाए गए हैं। 

यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने इन दोनों BS6 मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी की है। इससे पहले, पिछले साल अगस्त में भी दोनों बाइक्स की दाम 1,050 रुपये बढ़ाए गए थे। इसके अलावा, कुछ महीने पहले (जून 2020) अपाचे आरटीआर 180 और आरटीआर 160 की कीमतें क्रमशः 2,500 रुपये और 2,000 रुपये बढ़ा दी गई थीं। बता दें कि टीवीएस के अलावा हीरो, बजाज और बाकी कंपनियों ने भी अपने वाहनों की कीमत में 1 अप्रैल के बाद बढ़ोतरी की है। 

दोनों बाइक्स की इंजन क्षमता

दोनों ही बाइक्स की कीमत में फेरबदल के अलावा फीचर्स या इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। TVS Apache RTR 180 बाइक में 177.4 सीसी का सिंगल सिलिंडर, ऑइल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 16.3 hp की पावर और 15.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसी तरह, TVS Apache RTR 160 में 159.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त 4 वॉल्व इंजन का प्रयेाग किया है, जो कि 15.1 hp की पावर और 13.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।