Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

खेल

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के आकाश और सानिया बने अंडर-17 सिंगल्स चैंपियन

Posted at: Sep 1 2019 10:57PM
thumb

लखनऊ। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के आकाश सिंह और जेएसए बैडमिंटन अकादमी कोटा की सानिया जोशी ने पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के पांचवें सत्र के तीसरे और अंतिम दिन रविवार को अंडर-17 आयु वर्ग में दमदार प्रदर्शन के साथ बालक एवं बालिका सिंगल्स खिताब जीत लिए। बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट पर लखनऊ चरण के मुकाबलों में बालक अंडर-17 सिंगल्स के फाइनल में यूपी बैडमिंटन अकादमी के आकाश ने सत्याशी प्रेप पब्लिक स्कूल के यशवर्द्धन को 15-5, 9-15, 15-7 से हराकर खिताब जीता। बालिका अंडर-17 सिंगल्स के फाइनल में जेएसए बैडमिंटन अकादमी कोटा की सानिया जोशी ने लखनऊ मांटेसरी स्कूल की काव्या कुशवाहा को सीधे गेम में 15-12, 15-14 से हराकर खिताब जीता।
 
वहीं बालक अंडर-13 सिंगल्स में डीएवी पब्लिक स्कूल, पटना के कार्तिक, बालक अंडर-11 सिंगल्स में बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के शिवेन उपमन्यु और बालिका अंडर-9 सिंगल्स में जे साउथ स्कूल प्वाइंट पब्लिक स्कूल की सुलेखा कुमारी ने उलटफेर करते हुए खिताब जीते। बालक अंडर-15 सिंगल्स का खिताब द इंटरनेशनल स्कूल आगरा के अभय राज झा ने सनबीम लहरतारा वाराणसी के अविरल यादव को 15-9, 15-14 से हराया जबकि बालिका अंडर-15 सिंगल्स के फाइनल में लामार्टिनियर कॉलेज की पावनी कालरा ने यूपी बैडमिंटन अकादमी की निकिता सूरी को एकतरफा 15-6, 15-3 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। समापन समारोह में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष (आईएएस) डॉ नवनीत सहगल, एसोसिएशन के महासचिव अरुण कक्कड़, कोषाध्यक्ष सुधर्मा सिंह और उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन हेड-फिजियो डॉ योगेश शेट्टी ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।