Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

खेल

विदेशी कोच के सुझावों से मेरे खेल में सुधार हुआ: सिंधु

Posted at: Sep 9 2019 2:17AM
thumb

मुंबई। विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने रविवार को कहा कि भारत की विदेशी बैडमिंटन कोच किम जी ह्युन ने उन्हें खेल में बदलाव करने के जो सुझाव दिए उन पर काम करने से उन्हें काफी मदद मिली। ओलिंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने हाल में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराया। यह पूछने पर कि किम की सलाह का उनके खेल पर क्या असर पड़ा, सिंधु ने कहा, निश्चित तौर पर इसका काफी असर पड़ा क्योंकि वह पिछले कुछ महीनों से हमारे साथ हैं। रविवार को सिंधु को सहारा इंडिया परिवार ने यहां उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। यह पूछने पर कि क्या 2017 के फाइनल में ओकुहारा के खिलाफ मिली हार उनके दिमाग में थी तो सिंधु ने कहा कि ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा, नहीं मुझे नहीं लगता कि मेरे दिमाग में ऐसा कुछ चल रहा था और साथ ही मैं काफी सकारात्मक थी। यह मेरे लिए नया मैच था। हम उसके बाद भी कुछ मैच खेले और यह मेरे लिए नया मुकाबला था। सिंधु के मुताबिक उन्हें अधिक आक्रामक होने और तेज दिखाने का फायदा विश्व चैंपियनशिप में मिला। उन्होंने कहा, मैं काफी सतर्क थी और इस टूर्नामेंट (विश्व चैंपियनशिप) के लिए काफी तैयारी की थी।