Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

खेल

बीडब्लूएफ ने पांच और टूर्नामेंट निलंबित किये

Posted at: Mar 21 2020 12:42AM
thumb

नई दिल्ली। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्लूएफ) ने कोरोना वायरस के खतरे के चलते पांच और टूर्नामेंट शुक्रवार को निलंबित  कर दिए। बीडब्लूएफ ने एक सप्ताह पहले अपने सभी टूर्नामेंट 12 अप्रैल तक निलंबित कर दिए थे। बीडब्लूएफ ने एक बयान में बताया कि पांच और टूर्नामेंटों को निलंबित किया गया है। निलंबित टूर्नामेंटों में तीन महाद्वीपीय चैंपियनशिप शामिल हैं जो ओलम्पिक क्वालिफिकेशन के लिए आखिरी मौका हैं। बैडमिंटन के लिए रैंकिंग की समय सीमा 26 अप्रैल है।
 
निलंबित टूर्नामेंटों में क्रोएशियन इंटरनेशनल (अप्रैल 16-19), पेरू इंटरनेशनल (अप्रैल 16-19), यूरोपियन चैंपियनशिप (अप्रैल 21-26), बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप (अप्रैल 21-26) और पैन ?म इंडिविजुअल चैंपियनशिप (अप्रैल 23-26) शामिल हैं।  ये सभी पांच टूर्नामेंट टोक्यो ओलम्पिक की क्वालीफाइंग अवधि में खेले जाने थे लेकिन अब ये ओलम्पिक क्वालीफाइंग में कोई योगदान नहीं दे पाएंगे क्योंकि ये क्वालिफिकेशन विंडो से बाहर रहेंगे। बीडब्लूएफ ओलम्पिक क्वालिफिकेशन अवधि को लेकर बाद में घोषणा करेगा।