Wednesday, 08 May, 2024
dabang dunia

खेल

बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धाजंलि

Posted at: Jul 28 2021 2:53PM
thumb

नई दिल्‍ली। महाराष्ट्र के सांगली में जन्में भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके बेटे ने बताया कि वह पिछले तीन महीने से बीमार थे बीमारी के कारण ही उनका निधन हुआ। नंदू नाटेकर का निधन घर में हुआ और उस समय सभी उनके साथ थे। वह पिछले तीन महीने से बीमार थेवह अपने पीछे एक बेटा और दो बेटियों को छोड़ कर चले गए। वह 1956 में अंतरराष्ट्रीय खिताब से सम्‍मानीत पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थे।

वह दूनिया के पूर्व नंबर तीन के खिलाड़ी थे। बैडमिंटन में उनके खेल और प्रदर्शन के कारण उन्हें 1961 में प्रतिष्ठित पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया। पीएम मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, " श्री नंदू नाटेकर का भारत के खेल इतिहास में एक अहम स्थान रहा है। वो एक बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी और एक महान गुरु थे, उनकी सफलता नए एथलीटों को प्रेरित करती रहती है। उनके निधन से दुखी हूं, इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। ओम शांति!"