Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

देश

गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 375 अंक उछला

Posted at: Apr 22 2021 5:27PM
thumb

मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज तेजी लौट आई। बीएसई का सेंसेक्स सुबह की गिरावट से उबरता हुआ 374.87 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,080.67 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 109.75 अंक यानी 0.77 चढ़कर 14,406.15 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले दोनों सूचकांक मंगलवार को 11 सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर बंद हुये थे। बाजार में शुरू में बिकवाली हावी रही जिससे सेंसेक्स 500 अंक फिसल गया था।
 
लेकिन दोपहर होते-होते यह हरे निशान में लौट आया। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,921.07 अंक पर और स्मॉलकैप भी 0.59 प्रतिशत चढ़कर 20,898.53 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 3.60 प्रतिशत, एचडीएफसी का 2.67 प्रतिशत, बजाज ऑटो का 2.30 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक का 2.25 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक का 2.12 प्रतिशत मजबूत हुआ।
 
टाइटन में 2.75 फीसदी की गिरावट रही। विदेशों में अधिकतर शेयर बाजार हरे निशान में रहे। एशिया में जापान का निक्केई 2.38 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.47 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.23 प्रतिशत की गिरावट में रहा। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.07 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.48 प्रतिशत मजबूत हुआ।