Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

देश

कोविड-19 के नये मामलों में कमी से झूमा शेयर बाजार

Posted at: May 17 2021 5:26PM
thumb

मुंबई। कोविड-19 के नये मामलों में कमी आने से घरेलू शेयर बाजारों में आज जबरदस्त तेजी देखी गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 848.18 अंक यानी 1.74 प्रतिशत उछलकर 49,580.73 अंक पर बंद हुआ जो 29 अप्रैल के बाद का उच्चतम स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 245.35 अंक यानी 1.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 14,923.15 अंक पर पहुंच गया। गत 30 मार्च के बाद पहली बार बाजार में इतनी बड़ी तेजी रही है। चौतरफा लिवाली के बीच मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 1.63 प्रतिशत चढ़कर 20,842.20 अंक पर और स्मॉलकैप 1.61 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,558.92 अंक पर बंद हुआ।
 
केंद्र सरकार के आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 संक्रमण के 2.81 लाख नये मामलों की पुष्टि हुई है। लंबे समय के बाद यह आंकड़ा तीन लाख से नीचे आया है। इससे निवेशकों में उम्मीद बंधी है कि विभिन्न राज्यों द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों में जल्द ढील दी जायेगी और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आयेगी। बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में सबसे अधिक लिवाली देखी गई। बैकिंग समूह का सूचकांक 3.98 प्रतिशत और वित्त समूह का 3.08 प्रतिशत चढ़ गया। धातु, बुनियादी वस्तुओं, बिजली, ऊर्जा, ऑटो और इंडस्ट्रियल्स समूहों में भी अच्छी लिवाली हुई। दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों के शेयर दबाव में रहे।
 
सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक का शेयर 7.27 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। भारतीय स्टेट बैंक में 6.35 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 4.41 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 3.81, एचडीएफसी में 2.65, बजाज फिनसर्व में 2.42, अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.39 और कोटक महिंद्रा बैंक में 2.15 प्रतिशत की तेजी रही। बजाज फाइनेंस का शेयर 1.81 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 1.57, एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 1.27, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 1.22, ओएनजीसी का 1.11 और डॉ. रेड्डीज लैब का 1.07 प्रतिशत चढ़ा।
 
एलएंडटी में 2.02 प्रतिशत और भारती एयरटेल में 1.96 प्रतिशत की गिरावट रही। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई 0.92 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.60 प्रतिशत लुढ़क गया। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.78 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.59 प्रतिशत की मजबूती में बंद हुआ। यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में दबाव में रहे। ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.48 फीसदी और जर्मनी के डैक्स में 0.28 फीसदी की गिरावट रही।