Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

एक माह के निचले स्तर पर आया शेयर बाजार

Posted at: Jan 27 2022 4:08PM
thumb

 मुंबई। अमेरिकी फेड रिजर्व के मार्च से ब्याज दरों में वृद्धि शुरू करने तथा आसमान छूती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए नीतियों को और अधिक सख्त बनाने के संकेत से वैश्विक बाजार में भारी गिरावट के रुख से हताश निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई जबरदस्त बिकवाली के दबाव में आज घरेलू शेयर बाजार एक माह के निचले स्तर पर आ गया। टीसीएस, टाटा स्टील, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, एलटी, एनटीपीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 581.21 अंक लुढ़ककर एक माह के निचले स्तर 57276.94 अंक पर आ गया। इससे पूर्व यह पिछले वर्ष 27 दिसंबर को 57420.24 अंक पर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 169.80 अंक का गोता लगाकर 17108.15 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप भी 1.25 फीसदी टूटकर 23,942.10 अंक और स्मॉलकैप 0.82 फीसदी गिरकर 28,633.52 अंक पर रहा।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपने नये अपडेट में संकेत दिया है कि मार्च में अमेरिकी ब्याज दरें बढ़ाने की संभावना है। साथ ही उसने अपनी परिसंपत्ति होल्डिंग्स में महत्वपूर्ण कमी शुरू करने से पहले उस महीने अपनी बॉन्ड खरीद को समाप्त करने की योजना की भी पुष्टि की। इससे हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली से वैश्विक बाजार धराशायी हो गया। जर्मनी का डैक्स 0.67, जापान का निक्केई 3.11, हांगकांग का हैंगसैंग 1.99 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.78 प्रतिशत गिर गया जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त रही। इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखा गया। इस दौरान वित्त, ऑटों और बैंकिंग समूह की 0.97 फीसदी की तेजी को छोड़कर बीएसई के शेष 16 समूह गिर गये। सबसे बड़ी 3.10 फीसदी की गिरावट आईटी समूह में रही। इसके बाद बेसिक मैटेरियल्स 0.98, सीडीजीएस 0.92, ऊर्जा 1.11, एफएमसीजी 0.83, हेल्थकेयर 1.80, इंडस्ट्रियल्स 0.82, दूरसंचार 1.14, यूटिलिटीज 0.79, कैपिटल गुड्स 0.79, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.58, धातु 0.38, तेल एवं गैस 0.54, पावर 0.82, रियल्टी 1.70 और टेक समूह के शेयर 2.75 फीसदी टूटे।