Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

3.54 लाख की इस किफायती हैचबैक से पिछड़े सभी! लोगों ने जमकर खरीदी 33Km की माइलेज देने वाली ये कार

Posted at: Feb 6 2023 12:24PM
thumb

नई दिल्ली। हैचबैक कारें हमेशा से ही अपने लो मेंटनेंस, बेहतर माइलेज और किफायती होने के लिए लोगों के बीच ख़ासी लोकप्रिय रही हैं।  हालांकि बीते कुछ सालों में कॉम्पैक्ट एसयूवी वाहनों के चलते इनकी डिमांड जरूर कम हुई है लेकिन आज भी एंट्री-लेवल कारों की मांग बनी हुई है।  बीते जनवरी महीने में मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार Alto ने एक बार फिर से उछाल मारी है, पिछले कुछ महीनों से बिक्री चार्ट पर नीचे खिसकने के बाद अब फिर से इस कार ने टॉप पोजिशन पर जगह बना ली है।  वैगनआर, बलेनो और नेक्सॉन जैसे मॉडलों को पछाड़ते हुए ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है।  

बिक्री के आंकड़ों पर नज़र डालें तो, बीते जनवरी महीने में टॉप 5 की सूचि में मारुति सुजुकी की चार गाड़ियां शामिल हैं, वहीं पांचवे पायदान पर टाटा नेक्सॉन एसयूवी ने कब्जा जमाया है।  साल के सबसे पहले महीने में मारुति सुजुकी ने Alto के कुल 21,411 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जनवरी महीने में बेचे गए कुल 12,342 यूनिट्स के मुकाबले 73% ज्यादा है।  मारुति सुजुकी ने हाल ही में Alto K10 को भी बाजार में पेश किया है, नए अपडेट और फीचर्स से लबरेज इस कार ने एक बार फिर से ग्राहकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत की है।