Wednesday, 15 January, 2025
dabang dunia

बिज़नेस

मुकेश अंबानी का RIL निवेशकों को बड़ा तोहफा, बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने की दी मंजूरी

Posted at: Sep 5 2024 6:06PM
thumb

मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस ने निवेशकों को गुरूवार को बड़ा तोहफा दिया है। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग में निवेशकों को बोनस शेयर के फैसले पर मंजूरी मिल गई है। इसमें 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर को अप्रूव किया गया है। हाल ही में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का प्रस्ताव किया है और कहा था कि इस पर अंतिम निर्णय आज निदेशक मंडल की बैठक में हुआ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के बोर्ड ने 5 अगस्त को 1:1 बोनस इश्यू को मंजूरी दे दी है। ये सितंबर 2017 के बाद कंपनी की पहली बोनस पेशकश है। प्रत्येक शेयरधारक को अब प्रत्येक शेयर के लिए एक मुफ्त शेयर मिलेगा। हालांकि अभी रिलायंस ने बोनस क्रेडिट की डेट का ऐलान नहीं किया है।

स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि, बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट को कंपनी के योग्य शेयरधारकों को 10 रुपये के एक मौजूदा शेयर के बदले में 10 रुपये के ही एक नए शेयर जारी करने पर अपनी मंजूरी दे दी है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ने ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को मौजूदा 15,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करने पर अपनी मुहर लगा दी है। इस फैसले के बाद भी रिलायंस के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसके पीछे कहीं न कहीं डेट वजह है। निवेशकों को बोनस इशू की तारीख का इंतजार था जो अभी ऐलान नहीं हुई है।

Reliance Industries ने इससे पहले 2017, 2009 और 1997 में भी शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे। 1983 में 3:5 के रेशियो में बोनस शेयर दिए गए थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.33 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी ने इस साल अप्रैल में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की थी।

यह पांचवीं बार है जब कंपनी ने शेयरधारकों को बोनस शेयरों से पुरस्कृत करने की योजना की घोषणा की है। इसने 1983, 1997, 2009 और 2017 में बोनस शेयरों की पेशकश की।बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आरआईएल के स्टॉक ने इस साल अब तक 16.9 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले वर्ष इसमें 24.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी की 47वीं वार्षिक आम बैठक में, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने विकास और विस्तार को बढ़ावा देने के लिए भारत के सबसे बड़े समूह को एक डीप-टेक और नई ऊर्जा पावरहाउस में बदलने की महत्वाकांक्षी दृष्टि का अनावरण किया। 5 सितंबर को कंपनी के शेयर की कीमत 1 प्रतिशत गिरावट के साथ 3000 रुपये के करीब है। कंपनी का मार्केट कैप 20।24 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।