Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

CA परीक्षा: 10 जुलाई तक स्थगित हुई मामले की सुनवाई

Posted at: Jul 2 2020 1:41PM
thumb

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने उच्चतम न्यायालय को गुरुवार को बताया कि कुछ राज्यों में कोरोना महामारी की विभीषिका के मद्देनजर चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) की परीक्षाओं के आयोजन में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। आईसीएआई के आग्रह पर न्यायालय ने मामले की सुनवाई 10 जुलाई तक स्थगित कर दी। आईसीएआई की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी श्रीनिवासन ने न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की खंडपीठ को बताया कि आईसीएआई, सीए परीक्षाओं के 29 जुलाई से आयोजन की संभाव्यता तलाशने को लेकर सभी राज्य सरकारों से सम्पर्क कर रही है।
 
श्रीनिवासन ने दलील दी कि देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और आईसीएआई यह जानकारी जुटा रही है कि क्या सीए की परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं या नहीं। उन्होंने इसे लेकर कुछ समय और दिये जाने की न्यायालय से मांग की और न्यायमूर्ति खानविलकर ने मामले की सुनवाई के लिए 10 जुलाई की तारीख मुकर्रर की। अनुभा श्रीवास्तव सहाय एवं अन्य ने सीए परीक्षा में आईसीएआई की ‘ऑप्ट-आउट’ योजना को चुनौती दी है। याचिकाकर्ता ने 29 जुलाई से 16 अगस्त के बीच आईसीएआई की ओर से आयोजित होने वाली सीए की परीक्षा को लेकर ऑप्ट आउट विकल्प निरस्त करने की मांग की है।