Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

देश

प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्तियां, जानिए- पूरी डिटेल

Posted at: Sep 12 2021 7:36PM
thumb

नई दिल्ली। ओडिशा लोक सेवा आयोग ने प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां  निकाली हैं। इन पदों के लिए 25 अगस्त 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc।gov।in के जरिए 24 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 575 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।
 
OPSC Recruitment 2021: रिक्त पदों की संख्या
 
असिस्टेंट प्रोफेसर – 385
 
प्रोफेसर – 190
 
OPSC Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
 
प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए।
 
OPSC Recruitment 2021: आयु सीमा
 
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
 
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
 
आवेदन फीस
 
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
 
OPSC Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि – 25 अगस्त 2021
 
आवेदन की अंतिम तिथि- 24 सितंबर 2021
 
आधिकारिक वेबसाइट – opsc।gov।in