Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

करियर

CRPF में कांस्टेबल के 9212 पदों पर निकली नौकरियां, 10वीं और 12वीं पास करें आवेदन

Posted at: Mar 16 2023 12:17PM
thumb

ऑफिसर अफेयर्स मंत्रालय, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, छत्तीसगढ़ सेक्टर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) के पदों पर भर्तियों  के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च 2023 से शुरू होकर 25 अप्रैल 2023 तक चलेगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट crpf।gov।in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। सीआरपीएफ में इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कांस्टेबल के कुल 9212 रिक्त पदों को भरा जाएगा, इन पदों में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 9105 रिक्तियां और महिला अभ्यर्थियों के लिए 107 रिक्तियां शामिल हैं।

सीटी/ड्राइवर पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहि। वहीं सीटी/मैकेनिक मोटर व्हीकल पद के लिए आवेदक का 10वीं या 12वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा - इन पदों के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है। आवेदन शुल्क - सामान्य और ओबीसी वर्ग के पुरुष आवेदकों के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

कांस्टेबल के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी परीक्षा, पीएसटी और पीईटी के जरिए किया जाएगा। सीबीटी परीक्षा दो घंटे की होगी और कुल 100 नंबरों के सवाल पूछें जाएंगे।

सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट crpf।gov।in पर जाएं।

होम पेज पर दिए गए भर्ती टैब पर ।

अब कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन पर ।

अधिसूचना को पढ़ें और आवेदन करें।

CRPF Constable Recruitment 2023 Notification अभ्यर्थी इस लिंक पर विस्तृत अधिसूचना चेक कर सकते हैं।