Saturday, 27 July, 2024
dabang dunia

करियर

यूपीएससी आईएफएस टॉपर्स के नाम जारी, ऋत्विका ने किया टॉप, ये रही टॉपर्स की लिस्ट

Posted at: May 9 2024 5:13PM
thumb

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। आईएफएस सर्विस के लिए कुल 147 उम्मीदवारों के लिए सेलेक्शन किया गया था, जिसके लिए 22 अप्रैल से 1 मई 2024 के बीच इंटरव्यू आयोजित किए गए थे। परीक्षा में रित्विका पांडे ने टॉप किया है। वहीं, दूसरे पायदान पर काले प्रतीक्षा नानासाहब और तीसरे नम्बर पर स्वास्तिक यदुवंशी हैं।

चुने गए 147 उम्मीदवारों में से 21 ईडब्ल्यूएस, 51 ओबीसी, 21 SC और 11 एसटी कैटेगरी से हैं। परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जा सकते हैं। UPSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर चयनित उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट अपलोड की है।

ये हैं टॉप-10 टॉपर

1) ऋत्विका पांडे (0854468)

2) काले प्रतीक्षा नानासाहब (3903335)

3) स्वास्तिक यदुवंशी (0853188)

4) पंडित शिरीन संजय (6630295)

5) विद्यांशु शेखर झा (0846696)

6) रोहन तिवारी (0212019)

7) काव्या वाई एस (0301789)

8) आदर्श जी (1907277)

9) पंकज चौधरी (4100422)

10) शशांक भारद्वाज (1518913)

ऐसे देखें रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर दिखने वाले नोटिफिकिशन लिंक में से IFS final result 2024 लिंक पर क्लिक करें।

लिंक पर क्लिक करने के बाद परिणाम को स्क्रीन पर देख पाएंगे।

अब सामने दिखने वाली टेबल से रिजल्ट पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2023 की परीक्षा26 नवंबर से 3 दिसंबर 2023 के बीच आयोजित हुई थी। 22 अप्रैल से 1 मई 2024 के बीच हुए इंटरव्यू के आधार पर यूपीएससी IFS के फाइनल परिणाम 2023 की घोषणा की गई है।