प्रदेश
Posted at: Sep 3 2024 2:06PM
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमा पर हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने नौ नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को पश्चिम बस्तर डिवीजन में कुछ नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया।
इस बीच मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे पुलिस पार्टी का सामना पीएलजीए की कंपनी नंबर-2 के नक्सलियों से हो गया। उसके बाद दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। जिसमें सुरक्षा बलों ने नौ नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों के शवों के पास से सुरक्षा बलों ने एसएलआर, 303 और 12 बोर के हथियार बरामद किए हैं।