Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

देश

SBI ने 40 करोड़ ग्राहकों को बताया क्यों जरूरी है बुरे वक्त के लिए ये काम करना…

Posted at: Apr 19 2021 3:15PM
thumb

नई दिल्‍ली। भारतीय स्‍टेट बैंक ने अपने 40 करोड़ ग्राहकों के लिए एक खास जानकारी दी है। अगर आपका भी सेविंग्‍स अकाउंट, करेंट अकाउंट, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट या रिकरिंग डिपॉजिटी एसबीआई में है तो आपको इस बारे में जरूर जानना चाहिए। एसबीआई ने यह खास जानकारी इन अकाउंट्स में नॉमिनक के रजिट्रेशन को लेकर दी है।
 
एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए कहा कि तीन तरीकों से सेविंग्‍स अकाउंट, करेंट अकाउंट, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट के लिए नॉमिनी का रजिस्‍ट्रेशन किया जा सकता है। एसबआई ग्राहक बैंक की वेबसाइट onlinesbi।in या YONO SBI ऐप या ब्रांच जाकर नॉमिनी का रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं। मौजूदा समय के कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और इसके मद्देनजर कई जगहों पर लगे प्रतिबंध को देखते हुए आपको घर बैठे ऑनलाइन माध्‍यम या मोबाइल ऐप के जरिए ही नॉमिनी का रजिस्‍ट्रेशन करा लेना चाहिए। हम आपको इस प्रोसेस के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं।
 
सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट onlinesbi।in पर जाकर यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद ‘Request & Enquiries’ टैब पर क्लिक करें। इसमें आपको ‘Online Nomination’ का विकल्‍प मिलेगा। अगर आपके पास एसबीआई में एक से ज्‍यादा अकाउंट है तो यहां सभी अकाउंट के बारे में जानकारी दिखेगी। आपको उस अकाउंट को चुनना होगा, जिसके लिए आप नये नॉमिनी को जोड़ना चाहते हैं। इसके बाद ‘Continue’ टैब पर क्लिक करें। नया टैब खुलने के बाद नॉमिनी का नाम, जन्‍मतिथि, पता, उनके साथ आपक संबंध के बारे में जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी भरने और उसे एक बार क्रॉसचेक करने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक हाई-सिक्‍योरिटी पासवर्ड भेजा जाएगा। इसे दिए गए खाली जगह पर भरें। सभी जानकारी भरने के बाद ‘Confirm’ बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आप अपने एसबीआई अकाउंट में नये नॉमिनी को जोड़ सकेंगे।