Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

इन 10 प्राइवेट बैंकों में मिल रहा है FD पर सबसे अधिक ब्याज, जानें लिस्ट

Posted at: Jul 30 2021 6:40PM
thumb

नई दिल्ली। निवेश के लिए Fixed Deposit सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है। इसमें निवेश करने के लिए ज्यादातर निवेशक ये उम्मीद करते हैं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा ब्याज मिले। खासकर सीनियर सिटिजन ऐसे विकल्प तलाशते हैं जहां ज्यादा से ज्यादा ब्याज मिले और उनका पैसा सुरक्षित रहे। यहां हम आपको प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के बार में बता रहे हैं जहां एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है।
 
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बीते एक साल  में रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया है। यह अभी 4 फीसदी के करीब है। इसके कारण ज्यादातर बैंकों ने एफडी की दरों को कम कर दिया। एफडी पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है, तो यह एफडी पर मिलने वाले रिटर्न के फायदे को कम कर देता है।
 
अगर आप एफडी में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो यहा 10 प्राइवेट बैंक के बारे में बता रहे हैं जो ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। ये दर 1 करोड़ रुपये से कम और पांच साल के अवधि की एफडी की ब्याज दरें हैं। सीनियर सिटिजन को 50 बेसिस प्वाइंट का अधिक ब्याज मिलता है।
 
ये बैंक दे रहे है इतना ब्याज
1 डीबीएस बैंक – 5.70-6.50 फीसदी
2 इंडसएंड बैंक – 5.50-6.50 फीसदी
3 आरबीएल बैंक  – 5.40-6.50 फीसदी
4 येस बैंक  – 5.25-6.50 फीसदी
5 TNSC बैंक  – 5.75-6.00 फीसदी
6 IDFS फर्स्ट बैंक – 5.25-6.00 फीसदी
7 करुर वैश्य बैंक – 4.25-6.00 फीसदी
8 एक्सिस बैंक – 4.40-5.75 फीसदी
9 साउथ इंडियन बैंक – 4.50-5.65 फीसदी