Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

देश

स्टीव स्मिथ ने बताया इस टीम को T20 World Cup जीतने की प्रबल दावेदार

Posted at: Oct 21 2021 12:46PM
thumb

नई दिल्‍ली। इंडिया ने बुधवार को दुबई में अपने अंतिम अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया पर 09 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ T20 World Cup की अपनी तैयारियों को टीम इंडिया ने और भी बेहतर किया। इस मैच में आस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े रन स्कोरर रहे बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद कहा कि भारत T20 World Cup जीतने का हकदार है। स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ वार्मअप मैच में 48 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली। स्मिथ ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, "भारत एक शानदार पक्ष है, उन्होंने सभी आधारों को कवर किया है और टीम के पास कुछ गंभीर मैच विजेता खिलाड़ी हैं। वे सभी पिछले कुछ महीनों से इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के साथ इन परिस्थितियों में खेल रहे हैं। तो उन्हें इसकी आदत हो जाएगी।" स्मिथ ने अर्धशतक बनाकर आस्ट्रेलिया को दुबई में पांच विकेट पर 152 रन बनाने में मदद की, लेकिन भारत के बल्लेबाजों ने 13 गेंद शेष रहते आठ विकेट से जीत हासिल कर ली।
 
रोहित शर्मा (41 रन पर 60 रन) ने सलामी जोड़ीदार केएल राहुल (31 रन में 39 रन) के साथ शानदार शुरुआत दिलाई। इसी वजह से भारत ने 17.5 ओवर में आस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव (27 रन पर नाबाद 38) कोहली की गैरमौजूदगी में तीसरे नंबर पर आए और उन्हें बीच में कीमती समय मिला, जिससे आगे चलकर उनका आत्मविश्वास बढ़ा। हार्दिक पांड्या (8 रन पर नाबाद 14) मैच फिनिश करने के लिए चौथे नंबर पर आए। आस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की फार्म एक बड़ी चिंता बनी हुई है, क्योंकि सलामी बल्लेबाज को आर अश्विन ने एक रन पर lbw आउट कर दिया था। वार्नर, जिन्हें आइपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्ले से विफलताओं के बाद बाहर कर दिया था, अपनी पिछली चार पारियों में केवल तीन रन ही बना सके हैं। वहीं, स्टीव स्मिथ ने कहा है, "मुझे लगता है कि मैं गेंद को वास्तव में अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं। मैंने आइपीएल में बहुत अधिक मैच नहीं खेले हैं, लेकिन मैंने नेट्स में बहुत समय बिताया है, चीजों पर काम किया है और परिस्थितियों के लिए अभ्यस्त हो रहा हूं।"