खेल
Posted at: Sep 5 2024 5:29PM
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया से अहम सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर चोट के चलते टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बटलर की चोट का ‘फायदा’ उनकी ही टीम के बैटर फिल सॉल्ट को मिला है, जिन्हें पहली बार टीम की कमान सौंप दी गई है। ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टी20 सीरीज की शुरुआत 11 सितंबर को होगी। इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी।
जॉस बटलर को द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी। इसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। उम्मीद की जा रही थी कि वे इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे। अब यह उम्मीद टूटने लगी है। इसके चलते इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने टी20 सीरीज का नया कप्तान चुन लिया है। विकेटकीपर बैटर फिल सॉल्ट को यह जिम्मेदारी दी गई है। फिल सॉल्ट बटलर की ही तरह तूफानी बैटिंग करते हैं। भारतीय क्रिकेटप्रेमी सॉल्ट की बैटिंग का नजदीक से मजा ले चुके हैं। फिल सॉल्ट आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं।
जॉस बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बतौर कप्तान वापसी कर सकते हैं। इंग्लैंड ने टी20 के साथ-साथ वनडे टीम की घोषणा भी कर दी है। जॉस बटलर को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। अगर बटलर समय पर फिट नहीं होते हैं तो हैरी ब्रूक की किस्मत भी खुल सकती है। बटलर के फिट नहीं होने पर हैरी ब्रूक को वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
इंग्लैंड टी20 टीम: फिल सॉल्ट, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, सैम करेन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, जोफ्रा आर्चर डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली, जॉन टर्नर।
इंग्लैंड वनडे टीम: जॉस बटलर, विल जैक, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, गस एटकिंसन, बेन डकेट, जोश हल, मैथ्यू पॉट्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, रीस टॉप्ली, जॉन टर्नर।