Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

दिल्ली में पुलिस ने 3485 लोगों को हिरासत में लिया

Posted at: Mar 29 2020 12:47AM
thumb

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में सख्ती बरतते हुए 3485 लोगों को हिरासत में लेकर 230 वाहनों को ज़ब्त किया और 82 प्राथमिकी दर्ज किए हैं। इसके साथ ही जरूरी सामानों के आवागमन के लिए  तेरह हजार 2920 पास जारी किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस एक्ट की धारा 65 के तहत 3485  लोगों को हिरासत में लिए गया गया है जिसे बाद में रिहा कर दिया गया और दिल्ली पुलिस एक्ट की ही धारा 66 के तहत 230 वाहनों को जब्त किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूर्ण सख्ती के बावजूद कुछ लोग बिना वजह घरों से निकल रहे हैं इसलिए सख्ती करते हुए 82 प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में 21 दिनों तक देशभर में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसका सख्ती से पालन करने का आह्वन करते हुए घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया था। देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 837 हो गयी है।