Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

देश

केजरीवाल सरकार ने दिया बड़ा तोहफा: राजधानी में 8 रुपए सस्ता किया पेट्रोल

Posted at: Dec 1 2021 6:13PM
thumb

नई दिल्‍ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी बड़ा फैसला लेते हुए आम आदमी को राहत दी है। सरकार ने वैट घटाते हुए दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपए सस्ता कर दिया है। पेट्रोल पर VAT को 30% से घटाकर 19।40 फीसदी कर दिया गया है। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत मौजूदा करीब 103.97 रुपए से घटकर करीब 95.97 रुपए हो जाएगी। पेट्रोल के ये नए दाम आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगे। दिल्ली सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को घटाने के फैसले पर मुहर लगा दी है। बता दें कि कई बीजेपी शासित राज्यों और राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाए जाने के बाद दिल्ली में भी अब ये कदम उठाया गया है। दिल्ली में इस समय एक लीटर पेट्रोल 103.97 की दर पर मिल रहा है जबकि नोएडा में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 95.51 और गुरुग्राम में 95.90 रुपए है। इसके परिणामस्वरूप दिल्ली के फिलिंग स्टेशनों पर ग्राहकों की कमी देखने को मिल रही थी। ज्यादातर ग्राहक यूपी और हरियाणा से तेल भरवाने जा रहे थे।

साल की शुरुआत के बाद से पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई थी। दिवाली के मौके पर केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों को गिफ्ट देते हुए एक्साइज ड्यूटी पांच और दस रुपये कम कर दी। इससे तेल की कीमतें घट गई। केंद्र सरकार के बाद एनडीए शासित राज्यों ने अपने-अपने यहां पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम कर दिया था। कुछ दिनों बाद जनता को राहत देते हुए पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकारों ने भी ऐसा ही किया। यह कैबिनेट बैठक 11:30 बजे हुई। वहीं, तेल कंपनियों ने भी एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से अब तक पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, एक दिसंबर को भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर, जबकि मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर पर टिका है।
 
वहीं, दिल्ली में डीजल 86.67 रुपये और मुंबई में 94.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये जबकि डीजल 91.43 रुपये लीटर पर स्थिर है। तेल कंपनियों ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, एक दिसंबर को भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना जारी किए जाते हैं। तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे तेल के दाम जारी करती हैं। ये दाम एसएमएस के जरिए से पता किए जा सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP <space> कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP <space> कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।