प्रदेश
Posted at: Sep 23 2022 5:30PM

नई दिल्ली । देशभर में 4.37 लाख आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिकाओं की स्थापना की गयी है और छह राज्यों के कुछ जिलों में औषधीय पौधे लगाए गए हैं। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि पोषण माह 2022 के अंतर्गत पूरे देश में बड़े पैमाने पर बैकयार्ड पोल्ट्री और मछली पालन इकाइयों के साथ मल्टी-गार्डेंस या रेट्रो फिटिंग पोषण वाटिकाएं स्थापित करने के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ज्वार तथा बैकयार्ड कीचेन गार्डेंन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लोगों को जागरुक करने के लिए 75 हजार शिविर लगाए जा चुके हैं। लगभग 40 हजार भूमि को चिन्हित करने के लिए अभियान चलाया गया है।