Sunday, 08 September, 2024
dabang dunia

प्रदेश

सुल्तानपुर कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, 2018 में अमित शाह पर दिया था आपत्तिजनक बयान, जानें पूरा मामला

Posted at: Jul 26 2024 3:27PM
thumb

शुक्रवार को रायबरेली सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सुलतानपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए। जहां उन्होंने अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले केस में अपना बयान दर्ज कराया। कोर्ट ने 12 अगस्त को मामले में साक्ष्य पेश करने को कहा है। आपको बता दें कि राहुल गांधी पर भाजपा नेता विजय मिश्रा ने 4 अगस्त, 2018 को नेता मानहानि का मामला दर्ज किया था। याचिका में यह आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी ने तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 20 फरवरी को गांधी को जमानत दे दी। वहीं, विशेष मजिस्ट्रेट ने 26 जुलाई को अपना बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया था। 

आपको बता दें कि याचिका दायर कर राहुल गांधी पर भाजपा नेता ने आरोप लगाया था कि 8 मई को कर्नाटक के बेंगलुरू में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में राहुल को जमानत मिल चुकी है। वहीं, अपना बयान दर्ज कराने के लिए राहुल आज सुलतानपुर के एमपी/एमएल कोर्ट पहुंचेंगे। कोर्ट ने कांग्रेस नेता को पहले 2 जुलाई को पेश होने को कहा था, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हो सके। जिसके बाद उनके वकील ने कोर्ट में कहा था कि लोकसभा सत्र की वजह से अपना बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में पेश नहीं हो सके। जिसके बाद वकील ने 26 जुलाई तक का वक्त मांगा था।