Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

Jio दे रहा फ्री कॉल के साथ रोज़ 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, वो भी इतने रुपए में

Posted at: Jan 25 2021 12:57AM
thumb

नई दिल्ली। देश की टेलीकॉम कंपनियां अलग-अलग कीमत वाले ढेरों प्रीपेड प्लान ऑफर करती हैं। आमतौर पर ग्राहक कम से कम कीमत में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा वाला प्लान ढूंढते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक प्लान के बारे में बता रहे हैं। Jio, Airtel, और Vi (Vodafone-Idea) तीनों ही कंपनियां 249 रुपये का प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही हैं। हालांकि सबसे ज्यादा डेटा जियो के प्लान में मिलता है। 

Jio का 249 रुपये वाला प्लान : यह रिलायंस जियो का सबसे सस्ता प्लान है, जो रोज 2 जीबी डेटा के साथ आता है। प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, इस तरह यूजर्स को कुल 56 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर पाते हैं। कॉलिंग की बात करें तो इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को रोज 100 एसएमएस और जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

Vi का 249 रुपये वाला प्लान : वोडाफोन-आइडिया का प्लान भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है, साथ ही 5जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलता है। इस तरह कुल डेटा 47 जीबी हो जाता है। इसमें भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर और Vi Movies & TV की सुविधा मिलती है।

Airtel का 249 रुपये वाला प्लान : वोडाफोन-आइडिया की तरह एयरटेल का प्लान भी 28 दिन की वैलिडिटी और रोज 1.5 जीबी डेटा के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को कुल 42 जीबी डेटा मिलता है। इसमें रोज 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा प्राइम वीडियो का 30 दिन का फ्री ट्रायल, Airtel Xstream Premium, Free Hellotunes और Wynk Music की सुविधा दी गई है।