Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

BSNL ने पेश किया 98 रुपए वाला वाउचर, यूजर्स को मिलेगी अनलिमिटेड डेटा की सुविधा

Posted at: May 15 2021 8:06PM
thumb

डेस्क। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 98 रुपए वाला नया वाउचर पेश कर दिया है। इसमें यूजर को हर दिन 2 जीबी तक हाई स्पीड डेटा मिलता है जिसके बाद स्पीड कम होकर 40 KBPS की रह जाती है। 

इस वाउचर की खास बात यह है कि स्पीड कम होने पर भी आप इसमें सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य वीडियो स्ट्रीमिंग साइट पर कंटेंट देख सकते हैं, लेकिन आपको हाई क्वॉलिटी वीडियो शो नहीं होगी। BSNL के इस नए वाउचर प्लान की वैलिडिटी 22 दिनों की है। 

100 रुपए से कम में बीएसएनएल अपने यूजर्स को कई सस्ते प्लान ऑफर करती है। जिनमें लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट के साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। इन दिनों घर से कम करने के लिए डेटा की जरूरतें बढ़ गई हैं इसी लिए कंपनियां यूजर्स के लिए हाई स्पीड डेटा वाले प्लान्स लेकर आ रही हैं।