Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

देश

10.36 इंच की Screenवाला धांसू 5G टैब Launch, मिलेगी 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ

Posted at: Oct 22 2021 5:28PM
thumb

नई दिल्‍ली। टेक कंपनी TCL ने अमेरिका में अपने नए टैबलेट Tab Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। यह एक मिड-रेंज टैब है और इसकी कीमत अमेरिका में 399 डॉलर (करीब 29,800 रुपये) है। यह सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। टैब को कंपनी ने सिंगल वेरियंट 4जीबी+64जीबी में लॉन्च किया है। टैब में 8000mAh की बैटरी दी गई है, जो 17 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इस टैब में और क्या खास ऑफर किया जा रहा है। टैब में 1200x2000 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 10.36 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD दिया गया है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 330 निट्स है और यह HDR सपोर्ट के साथ आता है। टैब में राउंडेड कॉर्नर्स के साथ थिक बेजल्स दिए गए हैं। यह टैब मेटैलिक ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
 
टैब 4GB RAM और 64GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 480  चिपसेट लगा है। ओएस की बात करें तो यह टैब ऐंड्रॉयड 11 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इस टैब के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस टैब में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।