Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

भारत में लॉन्च हुए सस्ते Smart TV, कीमत 9 हजार रुपये से भी कम, जानें TV की खासियत

Posted at: Jan 19 2023 12:52PM
thumb

TV मार्केट का सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है। कई कंपनियां इस सेगमेंट में उतर रही है। अब Itel ने अपने नए TV रेंज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने नए टीवी L3265 (32-इंच) और L4365 (43-इंच) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इससे यूजर्स को टीवी देखने का बेहतर एक्सपीरिएंस मिलेगा। itel L3265 और L4365 मॉडल्स फ्रेमलेस डिजाइन के साथ आते हैं। इससे यूजर्स को इमर्सिव व्यूइंग मिलता है। itel L3265 में 250 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस जबकि itel L4365 में 300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है.

ये टीवी वाइब्रेंट और ट्रू-लाइफ इमेज और कटिंग एज कलर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इनमें प्री-इंस्टॉल्ड OTT ऐप्स और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट ईजी स्ट्रीमिंग के लिए दिए गए हैं। कंपनी ने कहा है इन टीवी के साथ स्लिम स्मार्ट रिमोट भी सिमलेस यूजर एक्सपीरिएंस के लिए दिया जाता है। itel L-सीरीज को 32-इंच (HD ready) और 43-इंच  (Full HD) साइज में उतारा गया है। ये टीवी Coolita ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इसमें यूजर्स को 512MB रैम के साथ 4GB की इंटरनल मेमोरी मिलती है। itel L3265 में 1.5GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है जबकि इसका दूसरा मॉडल क्वाड कोर 1.8 GHz प्रोसेसर के साथ आता है। 

इन टीवी में 24W बॉक्स स्पीकर डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ दिया गया है। इससे यूजर्स इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरिएंस मिलता है। इसके अलावा बायर्स को एक फ्री वॉल माउंट और एक साल की वारंटी इंस्टॉलेशन पर दी जा रही है।  itel L3265 स्मार्ट टीवी की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। जबकि itel L4365 की कीमत 16,599 रुपये रखी गई है। L4365 टीवी को ईजी-EMI ऑप्शन के जरिए Bajaj Finance और HDFC Bank कार्ड के जरिए खरीदा जा सकता है। दोनों ही टीवी को कंपनी की ऑफिशियल साइट से बेचा जा रहा है।