Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

हेल्‍थ

कहीं धोखा तो नहीं दे रही आप की किडनी! समय रहते जांच लें ये बदलाव, वरना कम उम्र में गवां देंगे जान

Posted at: Jun 1 2023 5:58PM
thumb

आजकल किडनी की समस्या से कई लोग कम उम्र में अपनी जान गवां दे रहे हैं। जिसकी एक वजह यह भी है कि लोगों को किडनी खराब होने का पता जब तक चलता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। kidney failure के मरीज अगर समय रहते ये जान लें कि उन्हें इसकी समस्या होने लगी है तो इसे सही इलाज के साथ रोका जा सकता है। किडनी हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है जो शरीर से वेस्ट मटेरियल को खून से फिल्टर करने का काम करती है। अगर शरीर में किडनी ढंग से काम नहीं करेगी तो धीरे-धीरे कई समस्यांएं उत्पन्न होने लगेंगी, जो कि किडनी फेल होने के पहले संकेत होते हैं। 

किडनी खराब होने के लक्षण 

शरीर में सूजन

किडनी हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को यूरिन के जरिए बाहर निकालने का काम करती है। लेकिन जब किडनी सही ढंग से काम नहीं कर पाती है, तो ये टॉक्सिन्स शरीर से बाहर नहीं निकल पाते हैं। जिससे एडिमा (Fluid retention) जैसी स्थिति हो जाती है। ऐसे में पैरों, टखनों और हाथों में कभी-कभी सूजन दिखने लगती है।

कमजोरी और भूख में कमी

अगर किडनी सही से काम नहीं करेगी तो आपकी भूख में कमी हो जाएगी और आपका पेट हमेशा भरा हुआ महसूस होगा। खाना कम खाएंगे तो इससे आपका वजन भी घटने लगेगा और कमजोरी महसूस होने लगेगी।

त्वचा में रूखापन

किडनी की समस्या के शुरुआती लक्षणों में शरीर में खुजली और रूखेपन का लक्षण भी देखने को मिलता है। 

यूरिन की दिक्कतें

शरीर में किडनी के ढंग से काम न करने पर पेशाब के रंग में भी बदलाव दिखने लगता है, इसके साथ ही कम पेशाब आना और पेशाब के साथ जलन महसूस होना भी किडनी खराब की समस्या का एक लक्षण है।