Tuesday, 16 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

सिसोदिया और राजपूत ने जैसीनगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया

Posted at: Jan 21 2021 9:47PM
thumb

सागर। मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र हिंसह सिसोदिया ने सागर जिले के सुरखी विधानसभा के जैसीनगर जनपद प्रांगण में आयोजित पंच सरपंच सम्मेलन के दौरान राजस्व मंत्री गोहिंवद हिंसह राजपूत के साथ 20 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।  सिसौदिया ने कहा कि सहायता समूहों और युवाओं को रोजगार से कैसे जोड़ा जाय। इसका रोडमैप तैयार कर लिया गया है। जल्द ही पंचायत स्तर पर बोरों की फैक्ट्री लगेगी।
स्कूलों में अब बच्चे टाटपट्टी पर नहीं डायहिंनग टेबल पर बैठकर खाना खाएंगे।  राजस्व मंत्री राजपूत ने कहा कि जैसीनगर पिछड़ा क्षेत्र है यहां बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वे गांव-गांव जाकर घोषणाएं की थी उनका काम पहले किया जाएगा। यहां जनपद पंचायत भवन, कॉलेज, जेरा बांध परियोजना, मंगल भवन, बड़े महादेव मंदिर के जीर्णोद्वार की मांग थी, जो पूरी हो चुकी है। स्टेडियम के लिए भी 2 करोड़ रूपए मंजूर करा लिए है, हर घर में अब टोंटी से पानी की सप्लाई होगी।