Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड केयर सेंटर खोले जाएं- कमल पटेल

Posted at: Apr 22 2021 2:24PM
thumb

भोपाल। मध्यप्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड केयर सेंटर खोले जाएं। पटेल ने अपने तीन प्रभार वाले जिलों बैतूल, होशंगाबाद और हरदा के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कल वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये चर्चा कर कोविड-19 की रोकथाम के लिए की जा रही कार्यवाही  की समीक्षा की और ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 शुरू करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
 
बैठक में उन्होंने कोविड मरीजों की संख्या, ऑक्सीजन की उपलब्धता और रेमेडिसिवर इंजेक्शन की  वितरण प्रणाली को पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा कोविड केयर सेंटर खोल कर कम गंभीर स्थानीय मरीजों का उपचार वहीं किया जाएं। इससे जिला अस्पतालों पर दबाव कम होगा। इस कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी से उन्हें तत्काल अवगत कराया जाए, ताकि वरिष्ठ स्तर पर चर्चा की जा कर आवश्यक प्रबंध शीघ्रता से कराया जा सकें।