Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जायेगी - भदौरिया

Posted at: Apr 22 2021 4:59PM
thumb

भोपाल। मध्यप्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। भदौरिया ने आज यहाँ अरेरा हिल्स स्थित मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यालय पहुँच कर ऑक्सीजन की उपलब्धता के संबंध में अधिकारियों से चर्चा में कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। चर्चा में अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन की प्रतिदिन की माँग लगभग 397 मीट्रिक टन है, जबकि आपूर्ति लगभग 400 मीट्रिक टन है।
 
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और राजस्थान आदि प्रदेशों की सीमा पर परिवाहन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को ऑक्सीजन की निर्वाध आपूर्ति के लिए तैयार किया गया है। प्रदेश में ऑक्सीजन टैंकर की उपलब्धता बढ़ाने के अधिकारियों के अनुरोध पर भदौरिया ने आश्वस्त किया कि टैंकर के लिए केन्द्र सरकार के मंत्रियों एवं उद्योगों से जुड़े व्यक्तियों से बात कर टैंकर की उपलब्धता बढ़ाई जाएगी। जिंदल ग्रुप ने भी ऑक्सीजन टैंकर उपलब्ध कराने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है।