Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

बैतूल में तीन इंच बारिश, जिले में हो चुकी 63 इंच बारिश

Posted at: Sep 22 2022 1:52PM
thumb

बैतूल ।  मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कई हिस्सों में कल रात को जोरदार बारिश हुई। बारिश से कई नदी नाले उफान पर आ गए थे। मौसम कार्यालय ने आज बताया की बीते 24 घंटे के दौरान आज सुबह आठ बजे तक जिला मुख्यालय बैतूल में 77 मिमी (तीन इंच) बारिश हुई। इसे मिलाकर यहां पर अभी तक 1420.4 (57 इंच) बारिश हो चुकी है। जिले में सर्वाधिक बारिश 2073.0 मिमी (83 इंच) भीमपुर में हुई है। जिले के घोड़ाडोगरी में 2063.0, मिमी, आमला 1318.0 मिमी, चिचोली 1734.3 मिमी, शाहपुर 1603.0 मिमी, मुलताई 1405.4 मिमी, भैसदेंही 1787.7 मिमी , प्रभातपट्टन 1365.9 मिमी‌ एवं आठनेर में 1097.3 मिमी बारिश रिकार्ड दर्ज की है। 24 घंटे के दौरान जिले में औसत 40.8 मिमी बारिश दर्ज हुई है।इसे मिलाकर अभी तक 1586.5 मिमी (63 इंच) बारिश हो चुकी है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 962.2 मिमी ( 38 इंच) बारिश हुई थी। जिले की औसत बारिश 1083.9 (43.3 इंच) है।