Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

महाराष्ट्र : औरंगाबाद में कोरोना के 183 नए मामले आए सामने

Posted at: Jul 10 2020 7:56PM
thumb

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार अपराह्न तक कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण के 183 नये मरीजों की पुष्टि होने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या  7855 तक पहुंच गई। इससे पहले आज सुबह 160 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी लेकिन अपराह्न में 23 और मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कुल नए संक्रमितों की संख्या 183 हो गयी।
जिला प्रबंधन सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से जिले में इस जानलेवा वायरस से अभी तक कुल 340 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि अभी तक 4162 मरीज ठीक हो चुके हैं और 3353 मरीजों का इलाज चल रहा है। औरंगाबाद में नौ दिन के लिए जनता कर्फ्यू जारी है। जिलाधिकारी उदय चौधरी विभिन्न स्थानों का दौरा किया और स्थिति की जानकारी ली।