Sunday, 08 September, 2024
dabang dunia

प्रदेश

दही हांडी से पहले गोविदाओं के लिए खुशखबरी, महाराष्ट्र सरकार सभी का कराएगी बीमा

Posted at: Jul 26 2024 4:11PM
thumb

महाराष्ट्र सरकार ने दही हांडी उत्सव के लिए गोविंदाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दही हांडी के दिन मानव पिरामिड बनाते समय हादसे अथवा दुर्घटना में गोविंदाओं की मौत होने पर सरकार 10 लाख रुपए की बीमा राशि देगी। दोनों अंगों अथवा दोनों आंखों को गंवाने वाले गोविंदाओं को भी 10 लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा। महाराष्ट्र राज्य सरकार के खेल विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। सरकार ने बताया कि राज्य में 75 हजार गोविंदाओं को बीमा कराया जाएगा।

साथ ही बताया गया कि दही हांडी में एक हाथ, एक पैर अथवा एक आंख गंवाने पर 5 लाख रुपए तक का बीमा का लाभ मिलेगा। हादसे में इलाज के लिए गोविंदाओं को अधिकतम एक लाख रुपए तक की मदद मिल सकेगी। मालूम हो कि दही हांडी उत्सव 27 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में दाही हांडी उत्सव का आयोजन होता है। इस उत्सव में बड़ी संख्या में युवा लोग हिस्सा लेते हैं। फिल्म सेलिब्रिटी और नेता लोग दही हांडी उत्सव का उद्घाटन करते हैं।