Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

देश

कर्नाटक में 66 मेडिकल छात्र कोरोना संक्रमित, लगी थी दोनों डोज, हॉस्टलों को किया गया सील

Posted at: Nov 25 2021 2:56PM
thumb

धारवाड़। कर्नाटक के धारवाड़ में फुली वैक्सीनेटेड 66 मेडिकल कॉलेज के छात्र दोबारा कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। जिसके बाद 2 हॉस्टल को सील कर दिया गया है। इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए धारवाड़ के डिप्टी कमिश्नर नीतेश पाटिल ने कहा कि संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि बड़ी संख्या में छात्रों ने हाल ही में कॉलेज में हुए एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। जितने भी छात्र संक्रमित हुए हैं, वे सभी फर्स्ट ईयर के छात्र हैं। वहीं, कॉलेज में दाखिला लेने वाले ज्यादातर छात्र दूसरे राज्यों के हैं।

बताया गया है कि जैसे ही कुछ छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए, मेडिकल कॉलेज द्वारा सभी का कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया गया। अभी तक 300 छात्रों का टेस्ट हो चुका है और इसमें 66 संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले भी कई स्कूल और कॉलेज में कोरोना बम फटा है। पिछले दिनों राजस्थान के उदयपुर में एक स्कूल में 11 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तेलंगाना में भी एक स्कूल में 28 छात्राएं कोरोना का शिकार हो गई थीं। दूसरे कई राज्यों के स्कूल से भी ऐसी ही खबरें देखने सुनने को मिल रही हैं। ओडिशा में भी बच्चों के बीच कोरोना का प्रसार तेज होता दिख रहा है। वहां पर 53 स्कूली छात्र और 22 मेडिकल कॉलेज के छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।