Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

देश

Share Market: इन कंपनियों के शेयरों में दिख सकता है एक्शन, तिमाही नतीजों का दिखेगा असर

Posted at: Jan 29 2022 12:17AM
thumb

नई दिल्‍ली। बाजार में निवेश के लिये नये स्टॉक की तलाश कर रहे निवेशकों की नजर कंपनियों के नतीजों पर रहती है। कंपनियों के स्टॉक्स का प्रदर्शन पूरी तरह कंपनी के नतीजों पर आधारित होता है ऐसे में आज आए कई कंपनियों के स्टॉक्स में आने वाले हफ्ते में एक्शन देखने को मिल सकता है। शुक्रवार को कई कंपनियों ने अपने दिसंबर तिमाही  के नतीजे जारी किये हैं। इसमें वेदांता, चंबल फर्टिलाइजर और सेंचुरी प्लाइबोर्ड भी शामिल हैं। वेदांता का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 27 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है। वहीं चंबल फर्टिलाइजर के प्रॉफिट में पिछले साल के मुकाबले 8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है हालांकि कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ बेहतर रही है। ।सबसे बेहतर प्रदर्शन सेंचुरी प्लाइबोर्ड का रहा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 42 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है। वेदांता ने आज अपने नतीजे जारी किये हैं। कंपनी का मुनाफा करीब 27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5354 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले ये आंकड़ा 4224 करोड़ रुपये के स्तर पर था। वहीं पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5812 करोड़ रुपये रहा है। इसके साथ ही कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 33697 करोड़ रुपये रहा है जो कि एक साल पहले के 22498 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत ज्यादा रहा। कंपनी का एबिटडा 42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,938 के स्तर पर पहुंच गया है। तिमाही के दौरान कंपनी ने अपने कर्ज को करीब 10 हजार करोड़ रुपये कम करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयर होल्डर को 13।5 रुपये का अंतिरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।
 
चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत की गिरावट के साथ 435.17 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 470।75 करोड़ रुपये था। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 4,762.22 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 3,879.6 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,322.26 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,205.84 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान कुल आय भी बढ़कर 12,805.16 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 11,110.37 करोड़ रुपये थी सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (इंडिया) लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर 2021 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 42.7 प्रतिशत बढ़कर 93.89 करोड़ रुपये हो गया। सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि कंपनी ने पिछले साल की इसी तिमाही में 65.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। अक्टूबर-दिसंबर 2021 के दौरान कंपनी की परिचालन आय 29.5 प्रतिशत बढ़कर 854.79 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले की समान अवधि में यह आय 660.09 करोड़ रुपये थी। सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स का कुल खर्च दिसंबर 2021 की तिमाही के दौरान 725.98 करोड़ रुपये रहा, जो 555.60 करोड़ रुपये की तुलना में 30।67 प्रतिशत अधिक है।