Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

जम्मू.कश्मीर में 12 लाख टन सेब की खरीद होगी

Posted at: Sep 10 2019 5:44PM
thumb

श्रीनगर। जम्मू.कश्मीर में सेब उत्पादकों से 12 लाख टन सेब की खरीद की जायेगी। राज्य के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने बताया कि सेब उत्पादकों से 12 लाख टन सेब की खरीद विशेष बाजार हस्तक्षेप मूल्य योजना के तहत की जायेगी। उन्होंने इस योजना  को अंतिम रुप देने के लिए उपायुक्तों के साथ मंगलवार को बैठक की। इस योजना से घाटी में सेब उत्पादकों की आय में करीब दो हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी होगी । सेब की खरीद उत्पादकों से सोपोर , पारीम्पोरा, शोपियां और बटेनगो की फल मंडियों में की जायेगी।