Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

देश

डाकघर की यह बचत स्कीम आपको दिला सकती है 5 साल में 6 लाख रुपये का ब्याज, जानें कैसे

Posted at: Aug 2 2021 10:38PM
thumb

पैसा निवेश करते वक्त दो ही चीजें हर निवेशक चाहता है एक उसका पैसा सुरक्षित रहे और दूसरा उसे अच्छा रिटर्न मिले. पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी बचत योजनाएं हैं जिनमें आपको ये दोनों चीजें मिल सकती हैं.

पोस्ट ऑफिस की ऐसी एक स्कीम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी). यह आपको कई बैंकों की एफडी से ज्यादा ब्याज दिला सकती है. पोस्ट ऑफिस की एनएससी योजना पर इस समय 6.8 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जा रही है. ध्यान रहे कि आप जो पैसा एनएससी में निवेश करेंगे उसमें सालाना ब्याज जुड़ता रहेगा, मगर आपको भुगतान एक साथ मैच्योरिटी पर ही होगा.

एनएससी योजना की मैच्योरिटी अवधि 5 साल है. यदि आप चाहें तो मैच्योरिटी के बाद अपने निवेश को 5 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं. एनएससी में आपको कम से कम 100 रुपये का निवेश करना होगा. क्योंकि सबसे सस्ता एनएससी इसी रेट पर उपलब्ध है. जहां अधिकतम निवेश की बात है तो इसकी कोई लिमिट नहीं है.

एनएससी एक टैक्स सेविंग ऑप्शन है. आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के तहत एनएससी निवेशकों को सालाना 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स की छूट मिलती है. एनएससी इस समय आपको 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये, 5000 रुपये और 10,000 रुपये के रेट में मिल जाएंगे. एनएससी में अलग-अलग कीमत के जितने चाहे उतने सर्टिफिकेट खरीद कर निवेश कर सकते हैं.

5 साल में 6 लाख रुपये का ब्याज

अगर कोई निवेशक एनएससी में 15 लाख रुपये का निवेश करता है तो 6.8 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल में उस निवेशक की निवेश राशि 20.85 लाख रुपये हो जाएगी. यानी करीब 6 लाख रु का ब्याज उसे 5 साल में ही मिल जाएगा.