Sunday, 08 September, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

विदेशी मुद्रा भंडार 9.7 की रिकॉर्ड बढ़त के साथ 666.9 अरब डॉलर पर

Posted at: Jul 21 2024 8:48PM
thumb

मुंबई। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में जबरदस्त बढ़ोतरी होने से 12 जुलाई को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9.7 अरब डॉलर की रिकॉर्ड बढ़त के साथ 666.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया। हीं, इसके पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.16 अरब डॉलर बढ़कर 657.2 अरब डॉलर पर रहा था।
 
रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 12 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 8.4 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 585.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसी तरह इस अवधि में स्वर्ण भंडार 1.2 अरब डॉलर का इजाफा लेकर 58.7 अरब डॉलर हो गया।
 
आलोच्य सप्ताह एसडीआर में 7.6 करोड़ डॉलर की तेज़ी आई और यह बढ़कर 18.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसी तरह इस अवधि में आईएमएफ के पास आरक्षित निधि 3.2 करोड़ डॉलर की बढ़त के साथ 4.61 अरब डॉलर हो गया।