Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

खेल

रवि ने जीता स्वर्ण, बजरंग को रजत

Posted at: Apr 19 2021 4:32PM
thumb

नई दिल्ली। ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके महाबली सतपाल के शिष्य रवि कुमार ने कजाकिस्तान के अल्माटी में सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दबदबा साबित करते हुए 57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया, जबकि ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके बजरंग ने 65 किग्रा में रजत पदक हासिल किया। ओलिंपिक कोटा ले चुके दीपक पुनिया ने 86 किग्रा में रजत जीता। भारत रविवार को प्रतियोगिता में उपविजेता बना, जबकि ईरान ने चैंपियनशिप ट्रॉफी जीत ली।
 
भारत को इसके अलावा प्रतियोगिता में चार कांस्य पदक मिले।  कांस्य पदक करण 70 किग्रा, नरसिंह यादव 79 किग्रा, सत्यव्रत कादियान 97 किग्रा और संजीत ने 92 किग्रा में कांस्य पदक दिलाये।  भारत के पांच पहलवान अपने अपने मुकाबलों में उतरे और पांचों पहलवानों ने पदक जीते। दूसरे दिन रविवार को भारत के पांच पहलवान उतरे और दीपक ने रजत तथा संजीत ने कांस्य पदक जीता। भारत ने प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीते।
 
दीपक फाइनल में पहुंचे, लेकिन ईरान के हसन अलियाजाम याज़्दानिचरति से एकतरफा अंदाज में 0-10 से हार गए। इससे पहले कल रवि दहिया ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में अपना खिताब बचाए रखा।  उन्होंने फाइनल में ईरान के अलीरेजा नोसरातोलाह सरलॉक को 9-4 से हरा अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया,  वहीं भारत के स्टार पुरुष खिलाड़ी बजरंग पूनिया चोट के कारण फाइनल नहीं खेल पाए और इसलिए उनके विपक्षी को विजेता घोषित कर दिया गया। इसी कारण बजंरग को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।