Wednesday, 15 January, 2025
dabang dunia

देश

जवाहर सरकार ने CM ममता के प्रस्ताव को ठुकराया, उपराष्ट्रपति को देंगे इस्तीफा

Posted at: Sep 8 2024 8:54PM
thumb

कोलकाता। पश्चिम बंगाल रेप मामले  के खिलाफ इस्तीफा देने का ऐलान करने वाले TMC के राज्यसभा के सांसद जवाहर सरकार ने पश्चिम बंगाल की CM और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. CM ममता ने रविवार की शाम को जवाहर सरकार को फोन किया था और उनसे इस्तीफा पर पुनर्विचार की अपील की, लेकिन पूर्व नौकरशाह जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने लोगों से वादा किया और अब इससे पीछे हटना संभव नहीं है. नकारी के अनुसार जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और वह 11 सितंबर को दिल्ली जा रहे हैं और 12 सितंबर को वह उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ से मिलकर उन्हें इस्तीफा सौंप देंगे.
 
पूर्व नौकरशाह जवाहर सरकार ने रविवार सुबह सांसद पद से इस्तीफा देने और अपना राजनीतिक करियर खत्म करने की घोषणा की थी. शाम को मुख्यमंत्री ने उन्हें फोन किया. तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, उनके बीच कुछ देर तक बातचीत हुई. मता बनर्जी ने उनसे अपना फैसला बदलने का अनुरोध किया. लेकिन जवाहर सरकार ने पार्टी नेता से कहा कि मौजूदा हालात में उनका सांसद बने रहना संभव नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने ममता बनर्जी से कहा, 'मैंने लोगों से वादा किया है और इससे पीछे हटना संभव नहीं है.'