Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

ज्योतिष

कुंडली से कालसर्प दोष को दूर करने के लिए करे ये ज्योतिष के ख़ास उपाय

Posted at: May 23 2020 11:53AM
thumb

अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष है तो उसके घर-परिवार में भी अशांति रहती है और मानसिक तनाव बना रहता है। ज्योतिष के अनुसार कुंडली में जब सभी ग्रह राहु-केतु के बीच में आ जाते हैं तो कालसर्प योग बनता है। कालसर्प योग के शुभ या अशुभ दोनों तरह के प्रभाव हो सकते हैं। यह कुंडली में सभी ग्रहों की स्थिति पर निर्भर करता है कि आपके लिए ये योग शुभ है या अशुभ। कालसर्प योग अशुभ हो तो बुरा समय आसानी से दूर नहीं हो पाता है।
कालसर्प दोष दूर करने के उपाय…
1. सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठें और नहाने के बाद किसी शिव मंदिर में शिवलिंग पर तांबे का छोटा सा नाग चढ़ाएं।
2. बाजार से किसी भी सोने-चांदी के व्यापारी से चांदी के नाग-नागीन का छोटा सा जोड़ा खरीदें और इस जोड़े को नदी में बहा दें। साथ ही, शिवजी से कालसर्प दोष और बुरा समय दूर करने की प्रार्थना करें।
3. शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और ऊँ नम: मंत्र का जाप करें।
4. किसी गरीब व्यक्ति को काला कंबल, काली उड़द का दान करें।
5. शनिवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।